Toll Tax Latest News: अब आपसे नही वसूला जाएगा Toll Tax

दोस्तों, आज के समय में भारत देश ही नहीं बल्कि सभी देशों में वाहन तो मौजूद है और इन वाहनों से हर नागरिक को अपने कार्यों में आसानी भी रहती है लेकिन कई सारे ऐसे लंबे लंबे रास्ते है जिनको छोटा और आसान बनाने के लिए हर सरकार हमेशा सोचती है और भारत में भी कई सारे हाई वे इस वजह से ही बनाए गए है। 

इन हाई वे के अपने कुछ नियम कानून होते है जो की सरकार द्वारा तय किए जाते है और फिर भारत सरकार द्वारा अक्सर कोई ना कोई नीतियां और नियम लागू होते रहते है जिसमे से एक नियम वर्तमान में भी जारी किया गया है जिसमे आप Toll Tax से बच सकते है जो की आपसे हाई वे में मांगा जाता है। 

अगर आप भी कभी हाई वे में गए होंगे तो आपने जरूर Toll Tax दिया होगा जो की शायद कुछ महंगा भी होता है लेकिन फिर भी हम अपने काम या रास्तों को आसान और सरल बनाने के लिया हाई वे का इस्तेमाल करते है जिस वजह से हमको Toll Tax भी देना होता है। 

Sell 100 RS Old Notes: अब पुराने नोट बेचकर बनो करोड़पति 

लेकिन अगर ऐसा हो जाए की आपको Toll Tax न देना पड़े तो कितना अच्छा होगा जी हां मैं मजाक नहीं कर रहा हूं सरकार के द्वारा एक नियम जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आप भी Toll Tax से बच सकते है और मुफ्त में ही हाई वे का लाभ उठा सकते है। 

अब नही देना होगा Toll Tax 

आपने अगर कभी किसी एक्सप्रेस वे के माध्यम से यात्रा की होगी तो आपको पता होगा की इसके लिए हमको कुछ Toll Tax देना पड़ता है जो की हमको बिल्कुल भी पसंद नही होता है लेकिन इस Toll Tax के नियम में थोड़ा सा बदलाव आया है जिसके तहत कुछ ऐसे वाहन है जिनसे अगर हम हाई वे में यात्रा करते है तो हम Toll Tax से बच सकते है। 

इन वाहनों को मिलेगी Toll Tax की पूरी छूट 

आपको बता दे की बीते समय में कुल 9 वाहनों की लिस्ट जारी की गई थी जिनको Toll Tax नही देना पड़ता था लेकिन वर्तमान में इस नियम को बदला गया है और इन वाहनों की संख्या बढ़ा कर 25 कर दी गई है, पहले तो सिर्फ कुछ बड़े बड़े अधिकारियों के लिए जैसे की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों से लेकर सांसद और जज-मजिस्ट्रेट के लिए Toll Tax की छूट थी। 

लेकिन इसके बाद अब से रक्षा, पुलिस, फायर फाइटिंग, एंबुलेंस, प्रधानमंत्री, सांसद और विधायक, मजिस्ट्रेटों, सचिवों, विभिन्न विभागों के सचिवों, शव वाहन, चुनिंदा राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी, राष्ट्रपति, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के समेत अन्य अधिकारियों के वाहन शामिल है। 

Toll Tax की छूट मिलेगी आपको 

अगर आपको भी इस नियम के अनुसार Toll Tax की छूट चाहिए है तो आपके पास भी ऊपर बताए गए वाहनों में से एक होना चाहिए जिसके बाद जब भी आप किसी हाई वे में यात्रा करते है तो आपको किसी प्रकार का Toll Tax नही देना पड़ेगा। 

Leave a Comment