Nirahua & Amrapali: निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के कमर पर हाथ रखकर किया बारिश वाला डांस

Nirahua & Amrapali: निरहुआ और आम्रपाली दूबे का म्यूजिक वीडियो मौसम करे छेड़खानी ने भोजपुरी संगीत के दीवानों के बीच हलचल में तेजी ला दी है इसका वीडियो आते ही यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा जोरदार तारीफों का हकदार बना इस म्यूजिक वीडियो में प्यार में पागल एक प्रेमी जोड़े को साथ में रोमांस करते हुए दिखाया गया है, हालांकि कुछ सीन ऐसे भी मिले जिसके बारे बताना फिलहाल ठीक नहीं आप म्यूजिक वीडियो का आनंद ले सकते हैं ।

वायरल भोजपुरी जोड़ी

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी है फैंस में इस जोड़ी की दीवानगी कुछ इस तरह है की इनके फैंस इन दोनो को हमेशा साथ ने देखना ही पसंद करते हैं ।

वायरल वीडियो सॉन्ग में दिखाया जा रहा है की आम्रपाली एक बैंगनी रंग की साड़ी में है और निरहुआ एक नारंगी रंग की शर्ट पहनें बारिश में रोमांस करने को तैयार हैं, इन दोनो के बीच की जुगलबंदी, इमोशंस और एक्सप्रेशंस को देख लगता ही नहीं की यह एक्टिंग है ।

मौसम करे छेड़खानी सॉन्ग

Nirahua & Amrapali: भोजपुरी गानों की पहचान बन चुका रोमांस और प्रेम भला इस गाने से दूर कैसे रह सकता हैं इस गाने का नाम मौसम करे छेड़खानी है, गाने में आपको रोमांस कितने तरीको से और कैसे रोमांस किया जाता है सब देखने को मिलेगा, हालांकि कुछ दर्शकों के लिए यह बहुत ज्यादा ही बोल्ड सीन्स हो सकते हैं, अगर आप भोजपुरी गानों के साथ कंफर्टेबल नहीं है, तो भी आप इसमें निरहुआ और आम्रपाली दूबे की एक्टिंग की तारीफ जरूर ही करेंगे यहां सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि संगीत की तारीफ करनी होगी। जिसमे सिंगर कल्पना के द्वारा इसमें सुरों को बेहतरीन ढंग से पिरोया गया है, ओम झा के द्वारा दी गई म्यूजिक की धुन भी आपको इस गाने को पूरा सुने भी हटने नहीं देगी। इस गाने को आप Nirahua Official के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं ।

Leave a Comment