Aadhaar Card Se Loan Lene Ka Tarika: आधार कार्ड से लोन कैसे लें? आज कल पैसे से जुड़ी तमाम समस्याएं लोगो के सामने हैं, आज के समय में बैंक से लोन लेना एक झंझट का काम बन गया है जिसमे आपको अधिक ब्याज राशि चुकाना पड़ता है और बैंक के कई चक्कर काटने होते है उसके बाद भी लोन मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती।
आधार कार्ड से लोन लेना
पैसों की जरूरत कब किसे आ जाए कोई बता नहीं सकता और अगर जेब में पैसे न हो तो सिर्फ एक रास्ता होता है और वो है किसी से उधार पैसे लेना लेकिन रिश्तेदारों या दोस्तों से उधार लेना भी कई लोगों की शर्मिंदगी का कारण बनता है, ऐसे में अचानक कभी पैसों की जरूरत आने पर हम क्या कर सकते हैं? क्या कोई ऐसा भी रास्ता बचता है जिसमे बिना बैंक के चक्कर काटे बिना किसी के आगे हाथ फैलाए पैसे कुछ समय के लिए उधार मिल सकते हैं ?
Aadhaar Card Se Loan Lene Ka Tarika: तो हां आज इंटरनेट के जमाने में यह भी संभव हो चुका है, याद करिए एक समय होता था जब एक जमीदार व्यक्ति होता था वो ब्याज लेता और उसके बदले आपको कुछ दिन के लिए पैसे उधार देता था ।
ठीक वही आज मोबाइल एप से भी होने लगा है जो की पहले के मुताबिक और भी सुरक्षित और आसन हो गया है इसके लिए आपको अपना कोई सामान गिरवी रखने की जरूरत नहीं, बस अपने कुछ सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड को दिखा कर आप पैसे ले सकते हैं ।
आपको मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा 2023 में आइए जानते हैं
आधार कार्ड से लोन देने वाले ऐप कौन से हैं ?
आधार कार्ड से लोन देने वाले कुछ एप है लेकिन आज हम आपको कुछ सुरक्षित और आसन एप के बारे में बताएंगे।
- Ocash loan app
- Money view app
Ocash app से आधार कार्ड से लोन कैसे लें ?
Ocash एप एक आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है जिसमे आप 10 हजार रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है जो कुछ सबसे कम ब्याज दरों वाले ऐप में से एक है
Ocash app loan eligibility
- उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
- एक स्मार्टफोन होना चाहिए
- सालाना इनकम प्रूफ
- भारत का निवासी होना चाहिए
Ocash app आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
प्रक्रिया क्या है ?
Ocash एप से आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें अपना अकाउंट अपना मोबाइल नंबर डालकर बनाए उसके बाद केवाईसी करके अपने दस्तावेज अपलोड करें और आपको 1000 रुपए से 10,000 के बीच कितना लोन चाहिए ये तय करें जिसके बाद अगर आपका लोन अप्रूव होता है तो पैसे सीधे आपके खाते में आ जाएंगे
इसी भी पढ़े – पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ? जानिए यहां!
Money view ऐप से लोन कैसे लें ?
Money view भी आधार कार्ड पर लोन देने वाला एक भरोसेमंद ऐप है जिसके प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड है Money View में आप कम से कम 10,000 और अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Money view loan फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
- नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पता
- इनकम प्रूफ
- रोजगार प्रूफ
- आधार कार्ड
प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके आप उसमे अपनी लोन पात्रता चेक कर सकते हैं अगर आप लोन लेने के योग्य है। तो आप एप पर उपलब्ध फॉर्म भर कर सबमिट करें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ’s
आधार कार्ड से लोन देने वाले ऐप कौन से हैं ?
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आप OCash और Money View एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होती हैं ?
आधार कार्ड पर लोन लेने की प्रोसेस अलग अलग ऐप प्लेटफार्म पर निर्भर करती है हालांकि Money View एप पर आप अपना आधार कार्ड से लोन लेने की योग्यता चेक कर सकते हैं