ATM Cash Latest News: अगर आप भी ATM का उपयोग करते हैं तो रखे सावधानी और बचे फ्रॉड से

आज जमाना पहले की तुलना में डिजिटल हो चुका है। और इसी डिजिटलीकरण के कारण धोखाधड़ी भी बढ़ी है। क्योंकि डिजिटली फ्रॉड करने में कोई समस्या नहीं आती है। और पकड़े जाने का भी चांस नहीं होता है। इसीलिए पहले की तुलना में फ्रॉड करना आज के युग में बढ़ चुका है। और यह फ्रॉड किसी भी क्षेत्र में हो सकता है। लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में खाताधारकों के साथ होने वाले फ्रॉड के बारे में बताएंगे। जिनके कारण उनकी छोटी-छोटी गलतियों ने उनके बैंक बैलेंस को खाली करवा दिया। यदि आपके पास भी एटीएम कार्ड हैं और इसका इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए करते हैं। तो एटीएम से पैसे निकालते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो आपको इस अर्टिकल में आगे पढ़ने मिलेगा। इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए अर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

ATM card से जुड़ी Big News 2023

बहुत से ऐसे लोग हैं जो एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हैं। लेकिन वह इस बात से अनजान हैं। कि एटीएम मशीन में कार्ड डालते वक्त भी उनके साथ फ्रॉड हो सकता है। यह जब आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाए। तो एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में हरी बत्ती जलने के बाद ही अपने कार्ड को अंदर डालें। यदि वहां लाल बत्ती चल रही है। तो अपने कार्ड को बिल्कुल भी ना डालें।कुछ फ्रॉड करने वाले कार्ड स्लॉट उपर लगा देते हैं। जिससे पैसे निकालने वाले को मालूम न पड़े। और इस प्रकार फ्रॉड कार्ड की सारी जानकारी जान जाते हैं। और खताधारको के खाते से सारे पैसे निकाल लेते हैं। 

ATM card से जुड़ी Latest News 

कार्ड स्लॉट के धोखे के साथ-साथ कैमरे के द्वारा भी धोखा दिया जा सकता है। जी हाँ ATM कैबिन में लगे कैमरे को भी फ्रोड करने वाले हैकर्स हैक कर लेते हैं। ताकि जब भी कोई व्यक्ति ATM में पैसा निकाले। तब उसका कार्ड का पिन मालूम पड़ जाए। लेकिन आप पैसे निकालते वक़्त बिल्कुल सतर्क रहे। आप मशीन में पिन दर्ज करते वक़्त मशीन के स्क्रीन को अपने शरीर से या फिर हाथों से ढकने का पूरा प्रयास करें। जिससे किसी को मालूम न पड़े। कभी-कभी तो आपके पीछे भी फ्रोड करने वाले खड़े हो सकते हैं। और आपके ATM पिन को जानने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन आपको पीछे भी ध्यान रखना है और सभी खतरों से बचना है। ताकि आपका पैसा सेफ रहे और आपके साथ फ्रोड न हो। 

Leave a Comment